*मीरजापुर पुलिस द्वारा आगामी मुहर्रम पर्व के दृष्टिगत की गयी पीस कमेटी की बैठक*
आज दिनांक 10.08.2020 को आगामी महर्रम पर्व के दृष्टिगत जनपद में संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, थाना, चौकी व गावों में क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों, मुस्लिम धर्मगुरुओं,ताजियादारों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गयी, बैठक में संभ्रान्त व्यक्तियों, मुस्लिम धर्मगुरुओं,ताजियादारों से वार्ता कर आगामी मुहर्रम पर्व के दृष्टिगत आपसी सौहार्द बनाये रखने,कोरोना वायरस covid-19 के रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, मास्क का प्रयोग करने, की अपील की गयी,इसी क्रम में थाना को0 शहर पर नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर व प्र0नि0 को0शहर द्वारा,थाना लालगंज के ग्राम रामपुर बासित अली में क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा, थाना पड़री पर प्र0नि0 पड़री द्वारा, थाना विन्ध्यांचल पर प्र0नि0 विन्ध्यांचल द्वारा, चौकी राजगढ़ पर चौकी प्रभारी राजगढ़ द्वारा,चौकी सक्तेशगढ़ पर चौ0प्र0 सक्तेशगढ़ द्वारा,थाना अहरौरा पर थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा,इमामबाड़ा तिराहा पर चौ0प्र0 लालडिग्गी द्वारा,थाना जिगना पर प्र0नि0 जिगना द्वारा आदि स्थानों पर पीस कमेटी की बैठक कर संभ्रान्त व्यक्तियों व मुस्लिम धर्मगुरुओ से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है।