आज 13/04/2018 को नगर विद्यायक कार्यालय पर ज्योति विश्वकर्मा पत्नी स्व0 पंच लाल विश्वकर्मा ग्राम घमहा पुर नई बस्ती मिर्ज़ापुर को 3 लाख का चेक विजली विभाग द्वारा अधिशासी अभियंता यदुराम की उपस्थिति में विधायक द्वारा वितरित किया गया।इस अवसर पर राजेश अग्रवाल,अशोक शुक्ल, ऋषभ,ध्रुव पांडेय,कपूर केशरवानी,नीरू श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
होम समाचार