समाचारमेगा ऋण शिविर के माध्यम से 16.42 करोड रुपए का वितरण-...

मेगा ऋण शिविर के माध्यम से 16.42 करोड रुपए का वितरण- राबर्ट्सगंज

आज दिनांक 13 /3/ 2018 को राबर्ट्सगंज नवीन मंडी समिति परिसर में इलाहाबाद बैंक के द्वारा एक मेगा ऋण संवितरण शिविर का आयोजन किया गया| इस शिविर में लगभग 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे तथा शिविर के माध्यम से 16.42 करोड रुपए का ऋण वितरण किया गया| इलाहाबाद बैंक के द्वारा लगाए गए इस शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में डीएम सोनभद्र, कमिश्नर विंध्याचल, एलडीएम सोनभद्र, P P .S .वोहरा व चीफ मैनेजर आदि उपस्थित रहे|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं