मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में स्टेडियम भिस्पुरी में आयोजित होंगे तीन दिवसीय वृहद खेल प्रतियोगिता

6

मीरजापुर 28 अगस्त 2025- मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मनाया जा रहा हैं। इस अवसर पर खेल विभाग द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2025 से 31.08.2025 तक तीन दिवसीय वृहद खेल प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। जनपद मीरजापुर में आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल और फिटनेस से जुड़ी कई गतिविधयां आयोजित की जाएगी ताकि लोगो का खेल प्रति भागीदारी का बढ़ाया जा सकें। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय खिलाड़ियों की उपस्थिति में लाइव प्रसारण के माध्यम से फिट इंडिया शपथ ग्र्रहण कराया जाएगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मवीर सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय खेल कार्यालय विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर के तत्वाधान में मेजर ध्यानचंद जन्म दिवस 29 अगस्त 2025 के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों के आयोजन के अन्तर्गत जनपद मीरजापुर जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 29 अगस्त 2025 को कार्यक्रम का उद्घाटन/शुभारम्भ विधायक मड़िहान द्वारा किया जाएगा। उन्होंने तीन दिवसीय कार्यक्रम के बारे में बताया कि दिनांक 29 अगस्त 2025 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे कबड्डी जूनियर बालकों का, दिनांक 29 अगस्त 2025 को पूर्वान्ह 10ः30 से 14 वर्षीय बालक हाकी प्रतियोगिता आयोजन स्पोर्ट स्टेडियम भिस्पुरी में आयोजन किया गया हैं। दिनांक 30 अगस्त 2025 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से जूनियर बालक/बालिका पावर लिफटिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्पोट स्टेडियम भिस्पुरी मीरजापुर तथा दिनांक 31 अगस्त 2025 को सांय 07 बजे से स्पोर्ट स्टेडियम भिस्पुरी से ओपेन पुरूष/महिला जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया हैं। उपरोक्त कार्यक्रमों का 29 अगस्त 2025 को पूर्वान्ह 09ः30 बजे मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश स्तर पर खेल दिवस सम्बंधी कार्यक्रमो का शुभारम्भ किया जाएगा। तत्पश्चात स्थानीय खिलाउि़यों की उपस्थिति में फिट इंडिया शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसका सजीव प्रसारण उपस्थित लोगो को दिखाया जाएगा।