समाचारमेजा में मिली महिला की लाश की शिनाख्त सीमा सोनी के रूप...

मेजा में मिली महिला की लाश की शिनाख्त सीमा सोनी के रूप में परिजनों ने किया ,मिर्जापुर

बहुचर्चित सीमा सोनी कांड में आज एक नया प्रकरण देखने को मिला ,प्रयागराज जिले के मेजा थाने के नजदीक नदी में मिली लाश को सीमा सोनी के परिजनों ने अपनी बेटी सीमा की लाश होने की शिनाख्त की। सीमा सोनी जनपद मिर्जापुर जिले की रहने वाली है सीमा के मायके वालों ने ससुराल के ऊपर बेटी की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की थी ।पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। सीमा के पिता व उनके परिजनों ने शुरू से ही आशंका व्यक्त किया था कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक संबंधित थाना अधिकारी वह मड़िहान में की गई ,लेकिन सीमा के पिता को अपेक्षित सहयोग न मिलने की वजह से उन्होंने मौत को गले लगाना बेहतर समझा और उन्होंने सल्फास खा लिया ।सल्फास खाने के बाद आनन-फानन में परिजन मड़िहान से जिला अस्पताल ले आए जहां परिजनों के मुताबिक जिला अस्पताल में मरीज को लेने से इंकार कर दिया गया ऐसे में नटवा चौराहा स्थित मिर्जापुर में पॉपुलर अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया जहां जीवन और मौत के बीच सीमा के पिता जूझ रहे है और आईसीयू में भर्ती है ।यहां यह भी बताना आवश्यक है कि सीमा के परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद सीमा की हत्या की आशंका जताई थी यदि सीमा सोनी के परिजनों की माने तो सीमा की हत्या 12 मई को ही कर दी गई और हत्या करके उसकी लाश जब गाड़ी में लादा जा रहा था तब सीमा के ससुराल वालों ने घर की बत्तियां बुझा दी थी। यह सारी जानकारी सीमा के मायके के घर के सामने मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।जिसको स्थानीय पुलिस ने अपने कब्जे में भी लिया था। यदि सीमा सोनी की पिता की आशंका सही साबित हो गई तब इस हत्याकांड में कई लोग शामिल होने की आशंका जताई जा रही है ।बताया गया है कि सीमा की जेठानी को घटना के 2 दिन बाद मायके भेज दिया गया था ।सीमा की हत्या में प्रयोग फोर व्हीलर किसी और के नाम बताई गई है ।सीमा के परिजनों ने मांग किया है कि सघनता के साथ पुलिस यदि इस मामले का अवलोकन करेगी तो कई चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। हत्यारों ने कई षड्यंत्रकारी कहानी पूर्व में बचने के लिए पुलिस को सुनाई थी जिसमें कहा गया था कि ट्रक से संबंधित काम को करने के लिए रात्रि में गाड़ी निकाली गई थी और उसी वक्त पुलिस को सीमा के पति के कहानी पर भरोसा नहीं हुआ ।जब यह पूछा जाने लगा कि बार-बार बत्ती क्यों आन ऑफ किया गया जिसका जवाब किसी के पास नहीं था। लाश की शिनाख्त के बाद सीमा के भाई बहन माता चाचा का रो रो कर बुरा हाल देखा गया। इन लोगों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ,जिससे और इसी तरह किसी और बहू बेटियों के साथ यह घटना ना हो सके।हाला की समस्त घटनाओं का पर्दाफाश पुलिस को आधिकारिक रूप से करना बाकी है लेकिन सीमा के ब्लाउज को उनके परिजनों ने देखा तो मौजूद परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। सीमा की लाश पर जो ब्लाउज मौजूद था वही ब्लाउज सीमा के जिंदा रहने पर फोटो के साथ मौजूद है। इसके अलावा अन्य चीजों को भी सीमा के परिजनों ने पहचान कर पुष्टि की। बताया गया कि सीमा को मारने के बाद उसके पैरों को भी बांध दिया गया था और शरीर पर भारी चीज बांध कर नदी में फेंक दिया गया था ।मेजा पुलिस ने 14 मई लाश को बरामद किया था अंतिम संस्कार करने के पहले फोटो और बिसरा के माध्यम से आगे की कार्रवाई की जाएगी।मिर्जापुर से वीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं