समाचारअपना ज़िलामेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत -MIRZAPUR

मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत -MIRZAPUR

*स्कूल में प्रथम आने वाले मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत प्रबन्धक जगदीश सिंह पटेल ने छात्रों को पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य का किया कामना*
मड़िहान मीरजापुर
स्थानीय क्षेत्र के जी एस जे एस पब्लिक स्कूल तिसुही में मंगलवार को परीक्षा फल उत्तीर्ण हुआ जिसमें विद्यालय में प्रथम स्थान तथा द्वितीय,तृतीय स्थान पाने वाले मेधावी छात्रों को उपजिलाधिकारी मड़िहान सविता यादव द्वारा पुरस्कृत किया गया।वही कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन कर प्रारम्भ हुआ ततपश्चात उपस्थित छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया तथा छात्रों द्वारा रंगोली, डिबेट सामान्य ज्ञान, राइटिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन फैन्सी ड्रेस डिजाइनिंग आदि में भी भाग लिया गया।वही मेधावी छात्रों को मड़िहान के तहसील में मालवीय नाम से विख्यात विद्यालय के प्रबंधक तथा वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश सिंह पटेल ने पुरस्कार देकर छात्रों के भविष्य की कामना किये।वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मड़िहान तहसील के मालवीय नाम से मशहूर तथा प्रबंधक जगदीश सिंह ने कहा कि नक्शल व पिछड़ा क्षेत्र में छात्रों को पढ़ने हेतु सोचना नहीं होगा हम छात्रों को उच्च शिक्षा व आगे बढ़ने के लिये दिन रात अपना योगदान देते रहेंगे। छात्रों को पढ़ाई के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या अथवा बाधक उत्पन्न हो तथा आगे की भी पढ़ाई के लिये कोई समस्या सामने आये तो हम अपनी योगदान छात्रों को देने के लिये हरसंभव तैयार है। अभी कुछ ही दिन पूर्व जनपद के पुलिस अधीक्षक ने शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह से कार्य करने वाले प्रबंधक व वरिष्ठ समाजसेवी का काफी सराहना कर महामना का अवतार बताये रहें।वही क्षेत्रीय लोग भी बताते है कि महामना के पद चिन्हो पर चलकर इस नक्शल व पिछड़े इलाके में कई विद्यालय खोलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर इस क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने हेतु प्रबंधक जगदीश सिंह बराबर सोचते रहते है तथा आज के दिन में पढ़ने वाले बच्चों को कही दूर ना जाकर अपने ही क्षेत्र व गांव में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने के लिये सोचना नहीं होगा।बताया जाता है कि शिक्षा के क्षेत्र में ही नही बल्कि क्षेत्र के गरीबों के बेटियों की शादी विवाह के साथ क्षेत्र में होने वाले किसी भी कार्यक्रम में बढ़ – चढ़कर भाग लेना जगदीश सिंह का कार्य है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं