9453821310-मिर्जापुर मैं आज दिनांक 11 -10- 2018 को प्रधान डाकघर के प्रांगण में भारतीय डाक विभाग मिर्ज़ापुर द्वारा डाक जीवन बिमा /ग्रामीण डाक जीवन बीमा /बचत खता वयवसाय (पी एल आई ,आरपीएलआई) एवं विभिन्न खातों से संबंधित मेगा मेला का आयोजन किया गया जिसमें एम यू अब्दाली पोस्ट मास्टर जनरल इलाहाबाद क्षेत्र की मौजूदगी रही| पोस्ट मास्टर जनरल इलाहाबाद ने उपस्थित कर्मचारियों को विभाग के प्रति सच्ची निष्ठा श्रद्धा और संकल्पित होने के साथ-साथ व्यवसाय एवं आमदनी को बढ़ाने पर पूरा जोर दिया |विकसित देशों से तुलना करते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि रोज नए मित्र बनाएं व्यवसाय को बढ़ाएं कुछ न कुछ अर्जन, विभाग के लिए समर्पण जितना ज्यादा रखेंगे तरक्की उतनी ही ज्यादा होगी |कार्यक्रम में आरसी राम अधीक्षक डाकघर मिर्जापुर ,देवेंद्र कुमार सहायक अधीक्षक मुख्यालय मिर्जापुर, इंद्र कुमार ,मनु भाई ,सञ्चालन दिवाकर प्रसाद शुक्ल, इंद्रजीत पाल , राजीव कुमार सिंह, विजय कुमार ,राकेश चौहान ,व ताहिर अली आदि की सफल भूमिका , कार्यक्रम के संचालन में देखी गई |कार्यक्रम में सफल होने के मंत्र व नियम बताए गए साथी ही साथ अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर परिणाम देने वालों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया,व कार्यक्रम में ऐसे लोग जिन्होंने अच्छा काम व वयवसाय किया है उनसे सफल होने के तौर तरीके को सार्वजनिक कराया गया ताकि और लोग सफलता आसानी से प्राप्त कर सकें|एम यू अब्दाली पोस्ट मास्टर जनरल इलाहाबाद ने आरसी राम के कार्यों की सराहना किया |
भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक जीवन बिमा मेला का आयोजन-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5