समाचारमॉडल्स के चेहरे पर चार चांद लगाने वाले डॉक्टर्स अब मिर्ज़ापुर में

मॉडल्स के चेहरे पर चार चांद लगाने वाले डॉक्टर्स अब मिर्ज़ापुर में

फोटोशॉप नहीं एसथेटिक मेडिसिन एवं लेजर से बाहर लाएं अंदरूनी खूबसूरती
डॉक्टर्स प्रशांत ने कहा की अथर्व स्किन केयर सौंदर्य व कॉस्मेटिक क्लब आवास विकास कॉलोनी शुक्लाहा, कचहरी रोड मिर्जापुर ,स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ता जा रहा है ।क्योंकि सिटी में जर्मन विश्वविद्यालय से पढ़ कर आए डॉ प्रशांत कुमार शाह में स्मार्ट सिटी को एंटी एजिंग स्किन एंड हेयर क्लब की सौगात दी है। डॉ प्रशांत कुमार शाह स्किन एवं हेयर स्पेशलिस्ट हैं। उन्होंने पहले मुंबई पूर्वी अंधेरी में कई मॉडल्स के चेहरे पर चार चांद लगाएं एवं कई लोगों का हेयर ट्रीटमेंट भी किया। उन्होंने बताया कि उनका एक ही मकसद है जो लोग अपने चेहरे स्किन एवं बाल की वजह से परेशान है उनके चेहरे पर एक सुंदरता भरी मुस्कान लाना चाहते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं