समाचारमोटरसाइकिल की टक्कर में दो गंभीर घायल मिर्जापुर

मोटरसाइकिल की टक्कर में दो गंभीर घायल मिर्जापुर

आज दिनांक 25.11.2020 को समय करीब 09.30 बजे थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महेवा के पास मोटरसाइकिल चालक रिंकू बिंद पुत्र अमृतलाल बिंद निवासी रानी चौकिया थाना पड़री मीरजापुर उम्र करीब 22 वर्ष द्वारा प्रियंका पुत्री बसंता निवासी महेवा थाना पड़री मीरजापुर उम्र करीब 12 वर्ष को मोटरसाइकिल यूपी 63 एक्स 2717 से धक्का लग गया है जिससे दोनों चोटिल हो गए है । जिन्हे इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर लाया गया है थाना पड़री पुलिस द्वारा मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं