समाचारमोटरसाइकिल चालक की अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट में मौके पर ही मृत्यु-MIRZAPUR

मोटरसाइकिल चालक की अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट में मौके पर ही मृत्यु-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
आज दिनांक 14.02.2021 को समय करीब 19.30 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चकजाता के पास मोटरसाइकिल यूपी 63 जेड 9212 चालक लाला सोनकर(उम्र करीब-35 वर्ष) पुत्र राजनारायण सोनकर निवासी कटरा बौलिया थाना अहरौरा मीरजापुर व सवार राजू प्रजापति पुत्र राधेश्याम प्रजापति निवासी ददरा थाना मड़िहान मीरजापुर का अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया तथा चालक लाला सोनकर की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा चौकी प्रभारी इमिलियाचट्टी व कस्बा अहरौरा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं