*आज दिनांक 16.01.2021 को समय लगभग 12.30 बजे थाना मड़िहान के चौकी राजगढ़ अंतर्गत सोनभद्र से मड़िहान मार्ग पर ददरा मस्जिद के पास एक मोटर साइकिल सवार से पैदल चल रही मंजू देवी पत्नी रामनगीना उम्र-26 वर्ष व चन्द्रावती पत्नी रामभजन उम्र-54 वर्ष निवासीगण ऱाजगढ़ थाना मड़िहान मीरजापुर का एक्सीडेन्ट हो गया, जिससे वे घायल हो गयी, सूचना पर चौकी प्रभारी राजगढ़ द्वारा मौके पर पहुंच कर आमजन के सहयोग से घायलो को उपाचार हेतु सीएचसी राजगढ़ ले जाय़ा गया, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
मोटरसाइकिल चालक ने पैदल चल रही दो महिलाओं को मारा धक्का दोनों महिलाएं घायल, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5