आज दिनांक 30.11.2021 को समय करीब 14.00 बजे थाना लालगंज क्षेत्र अंतर्गत बरौधा के पास मोटरसाइकिल (UP 65 AN 9185) सवार राजकुमार पटेल पुत्र नकुल पटेल निवासी नदनी थाना लालगंज मिर्जापुर उम्र करीब 25 वर्ष की कार संख्या UP 63 AQ 6694 से एक्सीडेंट हो गया जिससे राजकुमार उपरोक्त घायल हो गए। सूचना पर थाना लालगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को सीएससी लालगंज भिजवाया गया ।थाना लालगंज पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
मोटरसाइकिल चालक सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5