समाचारमोटरसाइकिल से बच्चा गिरते ही ट्रक की चपेट में आया दर्दनाक मौत...

मोटरसाइकिल से बच्चा गिरते ही ट्रक की चपेट में आया दर्दनाक मौत के बाद माता की हालत बिगड़ी


*आज दिनांक 24.05.2021 को समय लगभग 07.30 बजे थाना अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत मोटर साईकिल सवार रमेश सरोज पुत्र दुधी निवासी सरोवां थाना कछवां मीरजापुर अपनी पत्नी चांदनी व दो माह के बच्चे अभय के साथ अपने घर सरोवां कछवां की ओर जा रहे थे ग्राम भगौती देई घाटी के पास बच्चा मोटर साइकिल से गिर गया व ट्रक से बच्चे का एक्सीडेन्ट हो गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी, सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं