VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 20 फरवरी 2021 मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल/बैटरी आपरेटेड ट्राईसाइकिल प्राप्त करने हेतु जनपद के ऐसे दिव्यांगजन आवेदन कर सकते है, जिनकी उम्र 16 वर्ष या उससे अधिक हो, दिव्यांगता (मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी, स्ट्रोक, सेरेब्रल पालिसी, हीमोफिलिया आदि से ग्रसित हो या व्यक्ति उपर्युक्त की भांति शारीरिक स्थिति मंे हो, उसकी दृष्टि अच्छी हो, मानसिक स्थिति अच्छी हो, कमर के ऊपर का हिस्सा (भाग) स्वस्थ हो, सम्बन्धित दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल पर बैठकर अपने हाथों से उपकरण का संचालन करने में सक्षम हो) 80 प्रतिशत या उससे अधिक हो, आय रू0 1,80,000.00 से अधिक न हो व जो दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा निर्धारित अनुदान रू0 25000.00 के अतिरिक्त आने वाले व्यय के भार को स्वयं वहन कर सकते है, वे दिनांक 28.02.2021 तक मोटराइज्ड ट्राईसाइकि/ बैटरी आपरेटेड ट्राईसाइकिल हेतु निर्धारित वेबसाइट www.hwd.uphq.in पर आनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र समस्त आवश्यक संलग्नकों सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करें, ताकि नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जा सके। दिव्यांग छात्र/छात्राओ को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। दिव्यांगजन कार्यालय से निर्धारित आवेदन पत्र जमा करते समय कोविड-19 के निर्धारित सोशल डिस्टेंसिंग के नियमावली का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल/बैटरी आपरेटेड ट्राईसाइकिल के लिये 28 फरवरी 2021 तक करे आवेदन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5