VIRENDRA GUPTA MIRZAPUR 9453821310- आज दिनांक 10.10.2020 को समय करीब 16.15 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत लखनिया दरी के पास मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन के बीच टक्कर हो जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल मोटर साइकिल यूपी 65 ईबी 8401 सवार 1- राजेश पुत्र राजाराम उम्र करीब-30 वर्ष, 2- कंचन मौर्या पुत्री स्व0 राजेन्द्र उम्र करीब 22 वर्ष, 3- रक्षा मौर्या उम्र करीब -21 वर्ष समस्त निवासी चेतगंज वाराणसी को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा ले जाया गया जहां चिकित्सको द्वारा ट्रामा सेंटर वाराणसी हेतु रेफर कर दिया गया । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चार पहिया वाहन यूपी 65 डीबी 3745 को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन के बीच टक्कर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5