अजमीरा देवी निवासी बरई बरी पोस्ट बिहसड़ा तहसील सदर ब्लॉक छानबे थाना विंध्याचल जिला मिर्जापुर ने आरोप लगते हुए कहा की आवास का रुपया बैंक से निकलवाने के बाद प्रधान द्वारा अपने कब्जे में लेते हुए प्रार्थिनी को मकान बनवाने का वादा करते करते महीनों गुजारने के बाद जब अजमीरा देवी को पता चला कि उसके साथ गेम हो गया है तब वह बिना पानी की मछली जैसी छटपटाहट लेकर अधिकारियों के यहां अपनी फरियाद लेकर पहुंचना शुरू कर दी ,लेकिन आज दिनांक तक कोई सुनवाई न होने से क्षुब्ध बुजुर्ग 80 वर्षीय महिला मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट में रोते हुए नजर आयी | मोदी जी और योगी जी से मिलने की आस लिए महिला जब कलेक्ट्रेट पहुंची तो लोगों का मजमा लग गया महिला को कितना सताया गया कितना उसके ऊपर अत्याचार किया गया महिला ने रोते हुए लड़खड़ाते जुबान से पत्रकारों से साझा किया |जिलाधिकारी को दिए पत्र के अनुसार बुजुर्ग महिला का आरोप है कि प्रधान के द्वारा आवास बनवाने के नाम पर रुपया हड़प कर लिया गया जब महिला ने अपने रुपए के एवज में मकान बनवाने का वादा पूरा न करने पर प्रधान से बात कही तो जान से मारने तक की धमकी और मड़ई फूंक देने का बात सुनकर वृद्धा के आंसू रोके नहीं रुक रहे है।
मोदी जी और योगी जी से मिलने की आस लिए महिला जब कलेक्ट्रेट पहुंची-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5