समाचारमोबाइल फोन गैंग के चार अभियुक्त गिरफ्तार

मोबाइल फोन गैंग के चार अभियुक्त गिरफ्तार

मिर्जापुर, में शातिर मोबाइल फोन लुटेरों के गैंग के चार अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं जनपद मिर्जापुर में मोबाइल छिनैती की घटनाओं के रोकथाम के लिए पुलिस ले अपना जाल बिछाया जिसमे चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस ने बताया कि सर्विलांस टीम के द्वारा मोबाइल फोन लुटेरों के गैंग कॉल लोकेशन प्राप्त होने के बाद इनके पास से एक मोटरसाइकिल के साथ 6 मोबाइल की भी बरामदगी हुई है मामला कोतवाली कटरा क्षेत्र का बताया गया है जिसमें जोहन कुमार, बृजेश कुमार, अमरनाथ को हरिजन बस्ती से गिरफ्तार किए गए हैं |ये बदमाश मिर्जापुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के व्यस्ततम बाजारों से मोबाइल छीना करते थे गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष श्रीकांत राय कोतवाली कटरा योगेश यादव कोतवाली कटरा उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह उप निरीक्षक सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक जामवंत यादव उप निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी कांस्टेबल अजय यादव वह कांस्टेबल शकील खान मुख्य भूमिका अदा की|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं