*भाई की कलाई रह गई सुनी, मौत की खबर सुन बहन हुई अचेत*
मिर्जापुर।अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान घाटी के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गयी। मृतक अनील पुत्र दूधनाथ चौहान घोरावल सोनभद्रा का रहने वाला था। वह अहरौरा से अपनी बहन को लेने के लिए बाइक से निकला था। उधर बहन भाई का इंतज़ार करती रही।लेकिन जब भाई की मौत की खबर सुनी तो बेहोश हो गई।घर के अलावा आस पास के लोगों ने भी जिसने यह हृदय विदारक घटना सुनी स्तब्ध रह गया।