हृदय रोग पूरे विश्व में आज एक गंभीर बीमारी के तौर पर उभरा है। हर साल विश्व हृदय दिवस के बहाने पूरे विश्व के लोगों में इसके बारे में जागरूकता फैलाई जाती है। अपने देश में तो अब कम उम्र के लोग भी इस. बीमारी के शिकार हो रहे हैं। इस बीमारी की सबसे बड़ी वजहों में से एक है तनाव। व वर्तमान आधुनिक जीवनशैली ..तनाव दिल का सबसे बड़ा दुश्मन है। आज की भागदौड़ वाली जीवनशैली में लोगों में तनाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। इसलिए इस बीमारी से पूरी तरह बचना तो मुश्किल है लेकिन जहां तक संभव हो इससे दूरी बनाए रखें।…मिर्ज़ापुर नटवा स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल ने जनपद वासियों के बेहतर स्वस्थ के लिए एक ऐसा प्रोग्राम रखा है जो आज तक किसी भी हॉस्पिटल ने मिर्ज़ापुर में लोगो के सुखमय जीवन के लिए ऐसे कार्यक्रम के लिए शायद ही सोचा हो लेकिन पॉपुलर द्वारा सिर्फ सोचना ही नहीं इसको अमली जामा पहनाने की और एक सार्थक कदम माना जा रहा है| अस्पताल के मुताबिक पॉपुलर द्वारा गरबा डांस का कार्यक्रम दिनांक २९/९/१७ को नारघाट स्थित श्याम उत्सव वाटिका में रखा गया है जिसमे जनपद के संभ्रांत परिवार व नागरिको द्वारा गरबा डांस किया जाएगा |म्यूजिक थेरेपी के द्वारा लोगो के अंदर विशेष हार्मोन्स का प्रवाह होता है जो मन मस्तिष्क को तनाव मुक्त रखने में मदद करता है और जब तनाव का स्तर कम रहेगा तो दिल के स्वस्थ बने रहने की संभावना अत्यधित बनी रहिती है |देश के मशहूर कलाकार से प्रोग्राम लिया जा रहा है जिसमे कार्यक्रम के द्वारां सभी का मनोरंजन के साथ विश्व हार्ट डे को बेहतर सेलिब्रेट किया जा सके |पॉपुलर हॉस्पिटल की तरफ से डांडिया डांस में बेहतर परफॉर्म करने पर अस्पताल द्वारा १०००० कीमत के मुफ्त फ्री सम्पूर्ण बॉडी चेकअप किय जायेगा |साथ ही साथ देश के जाने माने डॉक्टर्स के साथ गरबा करने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म की तैयारी जोरो से की जा रही है |अस्पताल प्रशासन का मानना है की” प्रेवेन्शन इज बेटर देंन क्योर” का सिद्धांत अच्छा माना जाता है इसी सिद्धांत पर अस्पताल का सिद्धांत काम करेगा |
म्यूजिक थेरेपी के द्वारा मनाया जाएगा विश्व हृदय दिवस- पॉपुलर हॉस्पिटल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5