समाचारमड़िहान क्षेत्र में शनिवार को मंडराया काल चक्र,दो की ले ली जान,दो...

मड़िहान क्षेत्र में शनिवार को मंडराया काल चक्र,दो की ले ली जान,दो झुलसे-MIRZAPUR

जंगल में दर्जनों जानवर भी काल की गाल में समा गए
मड़िहान
शनिवार की दोपहर गरज चमक के साथ मड़िहान क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिस के दौरान आकाशीय बिजली की लपट से अलग अलग तीन गांव की घटनाओं में महिला समेत दो लोगों की जान चली गयी,जब कि दो लोग झुलस गए।
पहली घटना शेरुआ गांव के पास उस समय घटी जब सरकारी दुकान पर राशन लेने सोनौहा गांव निवासी माँ बेटे जा रहे थे।रास्ते मे थे ही कि बरसात के पानी से बचने के लिए पेड़ की छावं में चले गए।आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रंगवा पचास वर्ष की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी और उसका बेटा रमेश25वर्ष गम्भीर रूप से झुलसकर गिर पड़ा।जानकारी होते ही परिजन इलाज के लिए रमेश को सीएचसी मड़िहान ले गये।प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीरावस्था में उसे मंडलीय अस्पताल के लिए भेज दिया।पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दूसरी घटना सिरसी बांध में मछली मारने गया पीयूरी गगव निवासी कलन्दर25वर्ष की बज्रपात से मौत हो गयी।
तिसरी घटना पीयूरी गांव के पास घटी।जब स्कूल से बच्चे घर वापस लौट रहे थे।बिहारी पटेल का पन्द्रह वर्षीय पुत्र शिवलाल घर के समीप पहुँचने वाला ही था कि तड़तड़ाती बिजली की चपेट में आकर झुलस गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं