मिर्ज़ापुर के राष्ट्रीय संप्रेक्षण गृह में बीती रात किशोर कैदी ने जमकर उत्पात मचाया । इस संप्रेक्षण ग्रह में कुल 47 लड़के रक्खे गए है ।बवाल होने के बाद मिर्ज़ापुर जिला प्रशासन ने तत्काल परिसर को अपने कब्ज़े में लेते हुए वंहा की व्यवस्था को देखा ।दरसल किराये पर चल रहा है किशोर न्याय बोर्ड व राष्ट्रीय संप्रेक्षण गृह| पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसमें से 18 बच्चों को जिन जिन जनपद के बच्चे है उनको उन्ही जनपद के जिला जेल में भेजा जा रहा है ।बताया गया कि लड़के संप्रेक्षण ग्रह में मिल रही सुविधाओं से काफी नाराज थे। DPO ने बताया कि जिन 18 बच्चों को यंहां से ट्रांसफर किया जा रहा है खासतौर से वही बच्चे उत्पात मचाने में भी शामिल थे और यही 18 बच्चे हिनियस क्राइम में निरुद्ध किये गए हैं । मिर्ज़ापुर सोनभद्र व भदोही के जेलों में भेजे गए बवाली लड़के जिनकी उम्र भी अब बालिग हो गयी है |
18 बच्चे हिनियस क्राइम में निरुद्ध हैं,जिन्हे विभिन जनपद के जिला जेल में -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5