समाचारयातायात दुर्व्यवस्था के चलते हुई मौत मिर्जापुर

यातायात दुर्व्यवस्था के चलते हुई मौत मिर्जापुर

छानबे जच्चा बच्चा की मौत पर परिजनों ने मचाया हैगामा। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरोइया मे प्रशव के दौरान हुईं मौत को लेकर परिजन स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर मे हंगामा शुरू कर दिया ।जिगना थाना क्षेत्र के बौता गणेशदत्त निवासी राम लषन की पत्नी श्याम कुमारी उम्र लगभग 30वर्ष को प्रशव पीडा़ होने पर परिजन नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरोइया रविवार को करीब10 बजे लाया गया ।आरोप है कि ए एन एम ने साम करीब छ बजे डिलवरी कराया तो बच्चा मृत पैदा हुआ तथा थोडी़ देर बाद श्याम कुमारी भी मौत हो गई इसके बाद ए एन एम ने कहा कि हालत ठीक न ही हैमहिला को जिलाअस्पताल के लिए रेफर किया गया।आक्रोशित परिजनो मे एएनएम को अस्पताल के अंदर बंद कर पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची जिगना पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया है और अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई है ।
जच्चा बच्चा के मौत के मामले मे एएन एम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई के चिकित्साप्रभारी डा मुकेश प्रसाद ने बताया कि नरोइया के डा नरेन्द्र कुमार ने खुन की कमी के कारण हालत गम्भीर होने पर मंडलयील अस्पताल के लिए रेफंर किया था लेकिन जाम के कारण एम्बुलेंस समय से न पहुंचने से मौत हुई है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं