समाचारयुवक की हत्या से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार—

युवक की हत्या से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार—



*जनपद मीरजापुर ।*
संख्याः21/2021
दिनांकः 12.11.2021
*स्वाट, एसओजी व थाना चुनार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांकः 10.11.2021 को ग्राम कैलहट के शिवशंकरी धाम मंदिर के समीप हुई युवक की हत्या से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 10.11.2021 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कैलहट के शिवशंकरी धाम मंदिर के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया गया । जिसके सम्बन्ध में दिनांक 10.11.2021 को वादी बृजेश पाण्डेय पुत्र रविन्द्रनाथ पाण्डेय निवासी सहसपुरा थाना चुनार मीरजापुर की तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-211/2021 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा टीमे गठित की गई थी । आज दिनांक 12.11.2021 को स्वाट, एसओजी व थाना चुनार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी एवं भौतिक साक्ष्य का संकलन करते हुए प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर परसौधा रेलवे क्रांसिग के पास से घटना कारित करने वाले दो व्यक्तियों 1. साहिल पुत्र स्व0 सन्तोष निवासी खलिया पचेवरा थाना चुनार मीरजापुर, 2. रितेश पुत्र मंगरू निवासी खलिया पचेवरा थाना चुनार मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया ।
*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अभियुक्त साहिल व रितेश पुत्र उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह अपने एक अन्य मित्र के साथ मिलकर दिनांक 09.11.2021 को सायं शिवशंकरी धाम मन्दिर पर बैठकर गांजे का सेवन किए , देर रात्रि तीनो ने मन्दिर में चोरी करने की योजना बनाकर शिवशंकरी माता मन्दिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा कि तभी बरामदे में सो रहा राधेश्याम, जो अर्द्धविक्षिप्त था जग गया और चोर-चोर कहकर चिल्लाने लगा । पकड़े जाने के डर से साहिल व रितेश ने मिलकर राधेश्याम को दबा दिया और उसके अन्य साथी द्वारा बांस के टुकड़े से सिर पर प्रहार कर मृत्यु कारित कर दी गई थी ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1- साहिल पुत्र स्व0 संतोष निवासी खलिया पचेवरा थाना चुनार मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
2- रितेश पुत्र मंगरू निवासी खलिया पचेवरा थाना चुनार मीरजापुर, उम्र करीब-21 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
परसौधा रेलवे क्रासिंग के पास से, आज दिनांक 12.11.2021 को समय 06.15 बजे ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण —*
1. प्र0नि0 गोपाल प्रसाद गुप्ता थाना चुनार मीरजापुर ।
2. उ0नि0 रामस्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मीरजापुर ।
3. उ0नि0 विनोद कुमार यादव प्रभारी एसओजी टीम मीरजापुर ।
4. हे0का0 विरेन्द्र सरोज, हे0का0 राजसिंह राणा, हे0का0 राजेश यादव, का0 संदीप राय स्वाट टीम मीरजापुर ।
5. हे0का0 लाल जी यादव, का0 मनीष सिंह, का0 अजय यादव एसओजी टीम मीरजापुर ।
6. हे0का0 सुरेश सिंह, का0 सुनील सिंह थाना चुनार मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं