युवक के बैक एकाउंट से फ्राड कर निकाले गये कुल ₹ 24796/- को साइबर क्राइम सेल मीरजापुर द्वारा एकाउंट मे वापस कराया गया –*
*संक्षिप्त विवरण –*
आवेदक मनीष कुमार पुत्र बचाऊ लाल नि० ग्राम चिलबिलिया पोस्ट भुइली मीरजापुर द्वारा दिनांक 09 सितंबर 2020 को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि दिनांक 08 सितंबर 2020 को मेरे इलाहाबाद बैंक के अकाउंट से ₹ 24796/- स्क्रीन सेयरिंग एप्प एनिडेस्क डाउनलोड कराकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल मीरजापुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाते में कुल ₹ 24796/- वापस कराया गया । शिकायतकर्ता मनीष कुमार द्वारा साइबर क्राइम टीम , मीरजापुर पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।
*साइबर क्राइम पुलिस टीम मीरजापुर—*
1. उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह प्रभारी साइबर क्राइम सेल, मीरजापुर
2. आरक्षी गणेश प्रसाद गौड़ साइबर क्राइम सेल, मीरजापुर
3. आरक्षी मो0 एहसान खाँ साइबर क्राइम सेल, मीरजापुर
युवक के अकाउंट का डिटेल फोन पर फर्जी तरीके से लेकर 24000 उड़ा लिया गया था, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5