समाचारयुवक को मारकर मौत के घाट उतारने वाले तीन अभियुक्त को पुलिस...

युवक को मारकर मौत के घाट उतारने वाले तीन अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,मिर्जापुर



जनपद मीरजापुर ।
दिनांक-22.12.2020
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा ग्राम सरिया(बिन्दपुरवा) में विद्युत केबल लगाने के पुराने विवाद को लेकर मारपीट कर युवक की हत्या में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार—*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 21.12.2020 को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरिया(बिन्दपुरवा) निवासी रामबृक्ष बिन्द पुत्र शिवनाथ बिन्द द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 20.12.2020 की रात्रि वादी का पुत्र संजय बिन्द उम्र करीब- 23 वर्ष, जो बाजार से घर वापस आ रहा था कि रामविलास पुत्र राजबली निवासी सरिया(बिन्दपुरवा) थाना अहरौरा मीरजापुर सहित 09 लोगो द्वारा एकराय होकर लाठी डंडा व पत्थर से लैश होकर विद्युत केबल लगाने के पुराने विवाद को लेकर घेर कर मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर हत्या की सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त अभियोग विवेचना एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राप्त मुखबीर खास की सूचना के आधार पर आज दिनांक 22.12.2020 को थानाध्यक्ष अहरौरा राजेश जी चौबे मय हमराह द्वारा अभियुक्तगण 1- रामविलास बिन्द, 2- रमेश बिन्द, 3- मंगरू बिन्द पुत्रगण राजबली उर्फ चिंगारी बिन्द निवासी सरिया(बिन्दपुरवा) थाना अहरौरा मीरजापुर को सोनवर्षा नहर पुलिया के पास से समय 10.10 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया तथा घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर का टुकड़ा, एक अदद स्टम्प/डंडा व एक अदद लाठी करीब 6 फीट लम्बी बरामद की गयी ।
*विवरण बरामदगी—*
घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पत्थर का टुकड़ा, एक अदद स्टम्प/डंडा व एक अदद लाठी लम्बाई करीब 6 फीट.
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
सोनवर्षा नहर पुलिया के पास से, दिनांक 22.12.2020 समय 10.10 बजे ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
1- उ0नि0 राजेश जी चौबे थानाध्यक्ष अहरौरा मीरजापुर ।
2- उ0नि0 श्यामलाल थाना अहरौरा मीरजापुर ।
3- उ0नि0 जयप्रकाश थाना अहरौरा मीरजापुर ।
4- हे0का0 चन्द्रशेखर सिंह थाना अहरौरा मीरजापुर ।
5- का0 संजय यादव थाना अहरौरा मीरजापुर ।
6- म0का0 प्रियंका थाना अहरौरा मीरजापुर ।
7- म0का0 लक्ष्मी थाना अहरौरा मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं