*1-थाना को0शहर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 16.07.2022 को उ0नि0 जय प्रकाश शर्मा मय टीम द्वारा वारण्टी गुड्डू पुत्र मुस्ताक निवासी कुरैश नगर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को तथा उ0नि0 हरिशंकर यादव मय टीम द्वारा वारण्टी करन पुत्र अर्जुन निवासी घोड़े शहीद थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2- थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 16.07.2022 को उ0नि0 दिलीप कुमार गुप्ता मय टीम द्वारा वारण्टी 1-छुन्नू सोनकर 2-महेन्द्र सोनकर पुत्रगण पन्ना सोनकर, 3-लालजी सोनकर पुत्र मेवालाल सोनकर निवासी कुदारन थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना हलिया पुलिस द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर 08 वर्षीय बालक की गला दबाकर हत्या करने का हत्यारोपी गिरफ्तार—*
थाना हलिया, जनपद मीरजापुर पर दिनांक 14.07.2022 को राकेश कुमार पुत्र रामजियावन निवासी बरबसा थाना हलिया जनपद मीरजापुर द्वारा अपने पुत्र शिवदत्त उम्र करीब-08 वर्ष की खेलते समय पानी में डूब जाने से मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में लिखित सूचना दी गई । थाना हलिया पुलिस द्वारा फौती सूचना दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनाम भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया था । पोस्मार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मृत्यु होना पायें जाने पर दिनांक 15.07.2022 वादी राकेश कुमार उपरोक्त की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-105/2022 धारा 302 भादवि बनाम सरोज कुमार पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ हुई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी हलिया को निर्देश दिए गए थे । उक्त निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष हलिया अनिल कुमार सिंह मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 15.07.2022 को प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर गड़बड़ा नहर पुलिया के पास से नामजद अभियुक्त सरोज कुमार पुत्र रामपाल निवासी बरबसा गहरवार थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त सरोज कुमार उपरोक्त द्वारा घटना को कारित करना स्वीकार करते हुए बताया गया कि जमीनी विवाद व पुरानी रंजीश को लेकर उसने 08 वर्षीय बालक शिवदत्त की गला दबाकर हत्या कर दी । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार—*
थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर पर दिनांक 26.05.2022 को एक व्यक्ति द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 23.05.2022 को घर पर शादी कार्यक्रम के दौरान भोर में वादी के भाई की पुत्री पाही से घर वापस जा रही थी कि उसी गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा मारपीट करते हुए छेड़खानी करने के सम्बन्ध मु0अ0सं0-101/2022 धारा 323,354क भादवि बनाम रामरूप कोल पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ हुई, विवेचना के क्रम में धारा 376 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को कारित करने वाले अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम वैधानिक किये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक मड़िहान को निर्देश दिए गए थे । उक्त निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मड़िहान शैलेश कुमार राय मय टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर बेला माता मंदिर के पास से नामजद अभियुक्त रामरूप कोल पुत्र शम्भू कोल निवासी पहिती थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 34 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-05
थाना को0देहात-03
थाना पड़री-04
थाना चील्ह-05
थाना चुनार-03
थाना हलिया-03
थाना लालगंज-07
थाना जिगना-01
थाना मड़िहान-03