समाचारयुवाओं में खेलों के प्रति अभिरूचि के अवसर एवं खेल संस्कृति को...

युवाओं में खेलों के प्रति अभिरूचि के अवसर एवं खेल संस्कृति को बढावा देना मुख्य उद्देश्य -जिलाधिकारी



प्रभारी मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मण्डलीय खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की गयी बैठक

मीरजापुर, 03 अगस्त, 2022- प्रभारी मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज आयुक्त सभागार में मण्डल स्थरीय ’’खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति’’ की बैठक आहूत की गयी। बैठक में खेल विकास एवं प्रात्साहन समिति विन्ध्याचल मण्डल को आर्थिक रूप से मजबूत किये जाने पर विचार-विमर्श, खेलों को बढावा दिये जाने हेतु विीिान्न विभागों को सहयोग प्रदान करने तथा चिट्स एएड फण्ड सोसाईटी में पंजीकरण हेतु सात सदस्यीय प्रबन्ध समिति के नाम नामित करने पर विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि षासन के द्वारा समिति की गठन करने की परिकल्पना है कि जनपद व मण्डल के युवाओं को खेलों के प्रति अभिरूचि एवं खेल संस्कृति को बढावा देना है। ग्रामीण अंचलों एवं शहरी युवाओं एवं युयवतियों, बालक, बालिकाओं का चयन कर प्रदेश में स्थापित स्पोट्स स्टेडियम में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कराया जाए तथा उदीयमान एवं उत्कृष्ट खिलाडियों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप विशेषज्ञों की टम क्षरा चयनित कर उन्हें तकनीकी रूप से प्रशिक्षण देकर राश्ट््रीय एवं अन्र्तराष्ट््रीय प्रतियोगिताओं में शामिल कराने हेतु प्रयास किया जाए। उन्होंने जिला खेल अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के प्रतिष्ठित लोगों से समन्वय स्थापित कर स्पान्सर कराते हुये जनपद के स्टेडियम में विभिन्न खेलों के प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए ताकि जनपद के प्रतिभावान खिलाडी उभर कर साकने आ सके।
बैठक में महिलाओं, दिव्यांगजनों में भी खेल संस्कृति को बडावा देंना, खेलों के विसतार एवं प्रतिभागी प्रतिशत बढाना, खेल प्रतिभाओं का चिन्हीकरण एवं बहुमुखी क्षमता का विकास, खेल अवस्थापनाओं , उपकरणों भैतिक संरचना एवं मानव संससाधनों का इन्वेन्ट््राइजेशन करना एवं संसाधनों को बढाना, सुनिश्योजित ढंग से प्रशिक्षण व क्षमता विकास, सहित अन्य बिछुओं पर विस्तर से चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि खिलाडियों को योजनाओं का पारदर्शी ढंग से अधिक से अधिक लाभ देने एवं गांव स्तर से मण्डल/जनपद स्तर तक युवाओं एवं खिलाडियों का चिन्हांकन कर खेलों में प्रतिभागिता वृद्धि, खेल कौशल में उत्कृष्टता लाने एवं स्थानीय एवं पराम्परागत खेलों का बढावा देने के लिये जिला खेल प्रोत्साहन समिति को क्रियाशील करना आवश्यक है । बैठक अपर आयुक्त प्रशासन विन्ध्याचल मण्ड रमेश यादव, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, उप निदेशक शिक्षा, अधिशासी अभ्यिान्ता सिंचाई लघुडाल प्रखण्ड वैभव सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी भानुप्रसाद के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं