VIRENDRA GUPTA 9453821310- मिर्जापुर,
उ 0 प्र 0 युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता सतीश मिश्रा ने मिर्जापुर शहर कोतवाल को तहरीर लिखकर इलेक्ट्रॉनिक चैनल व बीजेपी के एक नेता के खिलाफ शिकायत दिया है। पत्र में लिखा गया है कि आपको ज्ञात होगा कि दिनांक 12.08.2020 को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी एक चैनल पर डिबेट के दौरान तबियत खराब हुयी और थोड़ी देर में त्यागी जी का हृदयघात से मृत्यु हो गयी । जिससे देश के राजनैतिक वर्ग में शोक का लहर है । आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूँ कि समाचार चैनल ( इलेक्ट्रानिक मीडिया ) पर 12 अगस्त सायं 5 बजे डिबेट कार्यक्रम दंगल आयोजित था डिबेट में अलग – अलग राजनैतिक दलों के प्रवक्ता पक्ष रखने के लिए उपस्थित थे उसी डिबेट में कांग्रेस की ओर से राजीव त्यागी तथा बी 0 जे 0 पी 0 के प्रवक्ता संदीप पात्रा उपस्थित थे । इस डिबेट में बेंगलूरू में हुए हिंसा पर चर्चा हो रही थी । डिबेट मे बीजेपी प्रवक्ता संदीप पात्रा द्वारा एक वक्तव्य जारी किया गया जो राजनैतिक सूचिता एवं मार्यादा को लांघने वाला था । उन्होंने राजीव त्यागी को इंगित करते हुए उन पर अर्मायादित जातिगत एवं धार्मिक टिप्पणी की । संदीप पात्रा ने राजीव त्यागी को राष्ट्रीय चैनल पर जयचन्द , नकली हिन्दू कहा तथा कई धार्मिक टिप्पणियां भी की जिससे आहत होकर क्रमशः पेज त्यागी की तबियत बिगडने लगी । संदीप पात्रा का बयान की टिका लगाने से कोई असली हिन्दू नहीं हो जाता इससे ब्राम्हण समाज में रोष है । उक्त वक्तव्य में जाति , धर्म , विश्वास , राष्ट्रीय अखण्डता , सामाजिक क्षति पहुचाने हेतु विद्वेषपूर्ण धर्म विश्वास का अपमान हुआ । संदीप पात्रा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी के जाति धर्म पर टिप्पणी करके राष्ट्रीय अखण्डता का लांछन लगाया इन सबसे आघात होकर कुछ देर बाद राजीव त्यागी का हृदयघात रूक जाने से मृत्यु हो गयी । अतः हम सब मांग करते है कि तत्काल निष्पक्ष जांच कराकर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का कार्य करें । .
Attachments area
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पहुंचे शहर कोतवाली -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5