. वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
बहुत दुखद समाचार
प्रमुख शराब व्यवसायी एवं पेट्रोलियम के कारोबार से जुड़े वासलीगंज निवासी अमित जायसवाल का आज सुबह प्रयागराज स्थित एक हॉस्पिटल में निधन हो गया है। मिर्जापुर के युवा व्यापारी अमित जयसवाल के निधन की खबर से व्यापार जगत शोक में डूब गया। उनके मित्रों के मुताबिक अमित जयसवाल बहुत ही ईमानदार कर्मठ युवा व्यापारी के रूप में जाने जाते थे तमाम सामाजिक संगठनों में सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने में उनकी रुचि सदैव लोगों ने देखा था उनके निधन की खबर के बाद कई राजनीतिक संगठनों सामाजिक संगठनों पत्रकारों के संगठनों ने भी दुख प्रकट किया है।