आज दिनांक 07.02.2017 को थाना को0 कटरा अंतर्गत पीआरवी 1077 को सूचना मिली की एक व्यक्ति जहर खुरानी का शिकार है बेहोशी की हालत में रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर पड़ा है। पीआरवी द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर अचेत व्यक्ति को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। व्यक्ति का नाम पता पप्पू अकेला पुत्र इंद्रदेव राहुल थाना बिंड जिला नालंदा बिहार ज्ञात हुआ। व्यक्ति के पास मिले मोबाइल से जरिए दूरभाष उसके परिवार वालों को सूचित कर दिया गया । जिला अस्पताल में अचेत व्यक्ति का इलाज चल रहा है।पीआरवी की तत्परता से जहरखुरानी के शिकार व्यक्ति की जान बचाई गई, स्थानीय लोगों द्वारा यूपी 100 के इस कार्य की सराहना की।❗
यूपी 100 की तत्परता से जहर खुरानी के शिकार युवक की बची जान-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5