: मिर्जापुर पुलिस- *
*थाना लालगंज* अन्तर्गत सूचना प्राप्त हुर्इ कि ग्राम बरौधा में अवैध मादक पदर्थ की बिक्री हो रही है, इस सूचना पर पीआरवी 1103 द्वारा तत्काल मौके पर पहुच कर जानकारी की गयी तो सूचना असत्य पायी गयी, इसकी सूचना पीआरवी द्वारा कन्ट्रोल को दी गयी, कन्ट्रोल द्वारा विगत कर्इ दिनो के कालो का विवरण चेक किया गया तो ज्ञात हुआ कि कालर द्वारा पीआरवीकर्मियों को परेशान करने की नियत से इस तरह की कर्इ गलत सूचनाए कन्ट्रोल को दि गयी थी। पीआरवीकर्मियों द्वारा कालर मंगल मिश्रा पुत्र बुद्धिभाष्कर मिश्रा नि0 बरौधा थाना लालगंज मीरजापुर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानीय थाने के सुपुर्द किया गया।