एक रात में जनपद मिर्जापुर में कुल 38 सूचनाए प्राप्त हुई जिसमें प्रथम सूचना पीआरवी यूपी 32 डीजी 1099 को एक्सीडेंट की प्राप्त हुई सूचना के मिलते ही पीआरवी में लगे कर्मचारी द्वारा तत्काल मोके पर पहुच कर पीड़ित को अस्पताल पहुचाया गया ।मिर्जापुर पुलिस द्वारा यूपी 100 परियोजना में सफल कदम प्रतीत हो रहा है और कर्मचारी खरे उतर रहे है।
|
दिनांक 15.12.2016 को जनपद मीरजापुर में यू0पी0-100 परियोजना का शुभारम्भ हो गया, शुभारम्भ होने के बाद दिनांक 15/16.12.2016 को यू0पी0-100 कन्ट्रोल रूम द्वारा पीआरवी को कुल 41 सूचनाए प्राप्त हुयी जिन पर संज्ञान लेकर पीआरवी द्वारा तत्काल कार्यवाही की गयी जिनमें कुछ महत्वपूर्ण कार्यवाहियां निम्नवत है-
1. दिनांक 15.12.2016 को दिनेश कुमार निवासी गोसार्इ का पोखरा थाना को0शहर मीरजापुर द्वारा यू0पी0-100 कन्ट्रोल रूम को बताया गया कि उनकी पुत्री का अपहरण उनके ही पड़ोसियों द्वारा कर लिया गया है, इस सूचना पर रिजर्व पीआरवी यू0पी0 32 जी 1072 से उ0नि0 शिवप्रताप वर्मा व उ0नि0 राकेश सिंह द्वारा मौके पर जाकर पीड़ित से मिला गया तथा उनकी मदद करते हुए पीड़ित द्वारा बतायी गयी जगहो पर पीड़ित को ले जाया गया इस दौरान दिनेश की तबीयत खराब हो जाने पर उनका दवा र्इलाज भी कराया गया। स्थानीय पुलिस के मौके पर पहुचने के बाद संभावित जगहो पर दबिस देकर पीड़ित की लड़की को बरामद करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी।
2. दिनांक 16.12.2016 को पीआरवी संख्या यू0पी0 32 जी 1100 को सूचना प्राप्त हुयी की इलाहाबाद बैंक की हरगढ़ शाखा में पैसा निकालने को लेकर लाइन में खड़े लोगो के विवाद हो रहा है तत्काल कार्यवाही न कि गयी तो कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है, इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुच कर कार्यवाही करते हुए सभी लोगो को समझा-बुझाकर लाइन में लगवाया गया स्थानीय पुलिस के मौके पर आने के बाद पीआरवी वहॉ सें रवाना हो गयी।
3. पीआरवी संख्या यू0पी0 32 जी 1102 को सूचना प्राप्त हुयी की सेण्ट थामस स्कूल चुनार के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे है, इस सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुची पीआरवी वाहन को दूर से देखकर ही जुआ खेल रहे वहां से फरार हो गये। पीआरवी कर्मियों द्वारा मौके पर मौजुद लोगो को जागरूक किया गया कि ऐसी किसी घटनां पर तत्काल 100 नम्बर डायल करें पीआरवी कर्मी 10 से 20 मिनट के अन्दर आप की मदद करने लिये आप के पास पहुच जायेंगे।
4. पीआरवी संख्या यू0पी0 32 जी 1077 को कुल दो सूचनाए प्राप्त हुयी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीआरवी कर्मियों द्वारा मौके पर पहुचकर दोनो पारिवारिक झगड़ो को मौके पर ही सुलह समझौता कराकर निस्तारित कराया गया।
5. पीआरवी संख्या यू0पी0 32 जी 1099 को एक्सीडेन्ट के सम्बंध में सूचना प्राप्त हुयी जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए घायलो को समय से अस्पताल पहुचाया गया।
6. पीआरवी संख्या यू0पी0 32 जी 1089 को थाना चील्ह अन्तर्गत सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम नरसिंहपुर में जमीन को लेकर विवाद हो रहा है। इस सूचना पर पीआरवीकर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुच कर कार्यवाही करते हुए सभी लोगो को समझा-बुझाकर बीच बचाव कराय गया तथा स्थानीय पुलिस के मौके पर आने के बाद पीआरवी वहॉ सें रवाना हो गयी।
इसी प्रकार जो भी सूचनाए प्राप्त हुयी उनको संज्ञान में लेकर यू0पी0-100 कर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर कार्यवाही की जा रही है, जिससे आम जन मानस में यू0पी0-100 के प्रति विश्वास जगा है। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर कलानिधि नैथानी द्वारा यू0पी0-100 पर तैनात कर्मियों को बधार्इ दी गयी तथा इसी तरह तत्परता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।