*दिनांक-13.04.2022*
*पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी यूपी-112 द्वारा यूपी-112 की गोष्ठी आयोजित किया गया व दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश-*
आज दिनांक 13.04.2022 को पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी यूपी-112 महोदय द्वारा पुलिस लार्इन स्थित सभागार कक्ष में यूपी-112 के कार्यालय/आरओआर्इपी स्टाफ सहित पीआरवी पर नियुक्त कर्मचारीगणों की गोष्ठी आयोजित की गयी, इस दौरान क्षेत्राधिकारी लार्इन, प्रभारी निरीक्षक यूपी-112, प्रभारी आर0ओ0आर्इ0पी0 सहित कार्यालय एवं पीआरवी के कर्मचारीगण मौजूद रहे, जिनको महोदय द्वारा रिस्पान्स टार्इम को कम करनें एवं पब्लिक से अच्छा व्यवहार करनें, एवं टर्न आउट को अच्छा रखनें के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिया गया, साथ ही महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि जब भी पीआरवी अपनें रूट चार्ट के अनुसार अपने प्वाइंट को चेन्ज करते समय यदि रास्ते में कही जाम लगा है, या किसी तरह का विवाद हो रहा है, तो भी आप रूककर यथा सम्भव कन्ट्रोल को अवगत कराते हुए समाधान करनें का प्रयास करेगें । इसके अतिरिक्त पीआरवी को ऐसे स्थान पर खड़ा करेगें, जहॉ पर रास्ते में आनें-जानें वाले लोगों को पीआरवी दिखार्इ देती रहे, तथा रात्रि में पीआरवी का वीकन लार्इट जलता रहे, जिससे आने-जानें वाले लोगो को सुरक्षा का आभास होता रहे ।
यूपी-112 द्वारा यूपी-112 की गोष्ठी आयोजित किया गया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5