यूपी-112 पुलिसकर्मियों द्वारा पीआरवी वाहनों से निकाला गया तिरंगा रूट मार्च—

74



Mirzapur

स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ में नेतृत्व में डॉयल-112 मीरजापुर पीआरवी वाहनों द्वारा तिरंगा रूट मार्च निकाला गया, जिसका शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद के अन्य पुलिस उच्चाधिकारीगण व पर्याप्त पुलिस बल की उपस्थिति में हर्षोल्लास एवं उत्साहवर्धन के साथ प्रतिभाग करते हुए पुलिस लाइन मीरजापुर से किया गया जो टोल प्लाजा लालगंज पर पहुंचकर समाप्त हुआ । जहां क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा सभी टोल कर्मियों के साथ मिलकर कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान फहराकर कर उत्सव मनाया गया तथा तिरंगा यात्रा में शामिल पुलिसकर्मियों सहित उपस्थित टोल कर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया ।