यू0पी0सी0एल0 के प्रोजेक्ट मैनेजर को डीएम मिर्जापुर ने लगाई कड़ी फटकार

96

जिलाधिकारी ने नवरात्र मेला केे तैयारियों के दृष्टिगत विन्ध्याचल भ्रमण कर विभिन्न कार्यो/निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

पटेंगरा नाला के पास निर्माणाधीन शौचालय पर एक भी मजदूर व मैकेनिक न पाए जाने पर
यू0पी0सी0एल0 के प्रोजेक्ट मैनेजर को कड़ी फटकार

रोडवेज परिसर में स्थित कार्यालय व यात्रियों के लिए शेड की रंगाई पुताई का दिया निर्देश

प्रस्तावित मां की पैड़ी व घाटो के निर्माण स्थल सहित विन्ध्य कारीडोर का भी किया निरीक्षण

मीरजापुर 02 सितम्बर 2025- मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 21/22 सितम्बर 2025 की मध्यच रात्रि से प्रारम्भ होने वाले शारीदय नवरात्र मेला तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने विन्ध्याचल में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो, विन्ध्य कारीडोर परिसर, रोडवेज परिसर एवं गंगा के घाटो पर भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पटेंगरा नाला के बगल निर्माणाधीन चार सीटर शौचालय पर एक भी मजदूर व राजमिस्त्री न मिलने व निर्माण कार्य न होने पर जिलाधिकारी

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}
द्वारा यू0पी0सी0एल0 के प्रोजेक्ट मैनेजर व अवर अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि लेबरो व राजमिस्त्रियों की संख्या को बढ़ाकर कार्य को नवरात्र मेला के पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार रोडवेज परिसर के गेट नम्बर-दो पर निर्माणधीन शौचालय का भी निरीक्षण किया गया। कार्य में प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि इन दोनो शौचालयों में चार सीटर शौचालय, एक स्नानाघर, एक दिव्यांग शौचालय व एक केयर टेकर के रहने हेतु कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि दोनो शौचालयों को नवरात्र मेला से पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने रोडवेज परिसर का निरीक्षण के समय इंचार्ज रोडवेज विन्ध्याचल को निर्देशित किया कि कार्यालय व के सामने यात्री शेड की रंगाई पुताई कर साफ सफाई कराई जाए। गंगा के किनारे घाटो के निरीक्षण के दौरान कंतित की तरफ स्थित शमशान घाट से पक्का घाट होते हुए अखाड़ा घाट तक प्रस्तावित मां की पैड़ी मार्ग कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए पक्का घाट से अखाड़ा घाट तक घाटो के निर्माण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सी0एण्ड0डी0एस0 को निर्देशित करते हुए कहा कि घाटो का निर्माण व मां पैड़ी को इस तरह से बनाया जाए कि गंगा का पानी बाढ़ के दौरान भी घाट व पैड़ी का प्रयोग श्रद्धालुओ के द्वारा प्रयोग किया जा सकें। जिलाधिकारी द्वारा दीवान घाट, पक्का घाट पर निरीक्षणोपरान्त नवरात्र मेला के पूर्व साफ सफाई कराने व जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर घटता जाए सीढ़ियों के घाटो मलबा की सफाई भी नगर पालिका के द्वारा सुनिश्चित कराई जाए। विन्ध्य कारीडोर के गेट नम्बर के बगल निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा कारीडोर परिसर कोतवाली मार्ग, पुरानी व नई वी0आई0पी0 मार्ग, पक्का घाट मार्ग का निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण हटवाने व साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।