ये मिर्ज़ापुर है यहा चुनाव तक चुनावआचार संहिंता में रहिये -MIRZAPUR

28

❗मिर्जापुर पुलिस – *दो के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज*
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर थाना अहरौरा अंतर्गत CHC अस्पताल के पास फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा 1. कमला प्रसाद मौर्य पुत्र बाबूलाल मौर्य निवासी रामपुर मडावा थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर 2. राहुल दुबे पुत्र जटाशंकर निवासी गुलालपुर थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर के विरुद्ध आचार संहिता का उल्लंघन व वाहन अनुमति का उल्लंघन करते हुए बिना किसी अभिलेख के मोटरसाइकिल पर दो- दो स्टिकर तथा कमल का फूल बना हुआ बॉक्स लगा कर प्रचार प्रसार करने पर धारा 171H भादवी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया mv एक्ट के तहत दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया ।