दिनांक 19 जून, 2017
योग जागरूकता के लिए पैदल घुमे जिलाधिकारी
मीरजापुर- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2017 को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे आज मीरजापुर नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो में पैदल घुमकर योग के प्रति लोगो को जागरूक किया तथा घर-घर व दुकानों में पम्पलेट वितरित कर लोगो को सपरिवार 21 जून को प्रातः 6.30 बजे से 8.00 बजे तक राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में पहुचॅकर योग करने के लिए अपील भी किया। इस पैदल मार्च में जनपद के अधिकारियों के अलावा योग से संबंधित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों मे भी ग्राम प्रधानो के द्वारा आयोजित किये जायेगे इसके अलावा सभी तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर भी योग कराने का आयोजन किया गया है। उन्होने सभी ग्राम प्रधानो से अपील करते हुए कहा कि अपने ग्राम से संबंधित सभी ग्रामवासियों को योग में सम्मलित कराना सुनिश्चित कराये। उन्होने कहा कि एक स्वच्छ एवं स्वस्थ्य समाज के निर्माण में सभी लोग उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान करें। जिससे एक समाज के निर्माण की परिकल्पना साकार हो सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2017 को मीरजापुर के जीआई मैदान महुवरियाॅ में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया है,जिसकी सभी तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गयी है। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सांसद/केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री अनुप्रिया पटेल के अलावा विधायक रत्नाकर मिश्र, , सुचिस्मिता मौर्य , राहुल प्रकाश,मड़िहान विधायक एवं अनुराग सिंह योग कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। इसके अलावा जनपद के समस्त जनपदीय अधिकारियों के अलावा सभी विकास खण्डों के ब्लाक प्रमुख भी जीआईसी में उपस्थित होकर योग करेेंगे। उन्होने बताया कि जीआईसी पर आयोजित योग कार्यक्रम को वीडियों कान्फेसिंग के माध्यम से लखनऊ से मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी देखेंगे तथा उनके सन्देश को कार्यक्रम स्थल पर पढ़ा जायेगा।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि चुनार किले के मैदान में भी योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने मुख्यालयों पर योग दिवस की सभी तैयारियाॅ पूर्ण कर आयोजन सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों जनप्रतिनिधियों,पत्रकार बन्धुओं, व्यापारियों,उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुचॅकर कर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। पैदल रूटमार्च के अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार पाण्डेय, उप जिलधिकारी सदर डा0 आशुतोष त्रिपाठी, संख्या अधिकारी संतोष कुमार,जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पाण्डेय, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
योग जागरूकता के लिए पैदल घुमे जिलाधिकारी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5