जहां सारा विश्व योगा दिवस मना रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जीआईसी में जिला प्रशासन की तरफ से भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्साह के साथ मनाया गया । योग का संबंध निरोग से है| यहां योग के इस महाशिविर में आम जनमानस ही नही अपितु पॉपुलर हॉस्पिटल मिर्ज़ापुर के डॉक्टर्स व समूचा स्टाफ भी योग के महत्व का लाभ लेने पहुंचा। साथ ही साथ उपस्थित योग शिविर में पॉपुलर हॉस्पिटल की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था। जिसमें दर्जनों की संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया । इस स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर आशीष ,नागराज, डॉ पवित्रा अग्रवाल, एनपी सिंह, शुभम विश्वकर्मा, राहुल सिंह ,अमित यादव, चंद्रावती ,सुरेंद्र, रवि आदि लोग मौजूद थे । इस स्वास्थ्य शिविर में BP, पल्स, हाईट, वजन व आरबीएस का जांच किया गया व लोगों को शारीरिक फिटनेस के भी गुण बताए गए।
योग महाशिविर में पॉपुलर हॉस्पिटल की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5