मीरजापुर, 08 फरवरी, 2019-आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मुरली मनोहर लाल के द्वारा आज जिला अस्पताल में 30 वां सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, आर0टी0ओ0, ए0आर0टी0ओ0, उस0आई0सी0 मण्डलीय चिकित्सालय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि सडक सुरक्षा अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये लोगों से अपील करते हुये कहा कि लोग अपने वाहनों को इस प्रकार से चलाये कि यातायात नियमों का पालन भी हो और सडक दुर्घटनाओं से बचे ताकि ब्लक लेने की आवश्यकता ही न पडे। आयुक्त ने कहा कि आज के समय में वाहन लगभग सभी घरों में हैं अभिभावक अपने बच्चों को यह जानकारी दें कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट वेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि माल वाहनों पर यह सुनिश्चित किया जाये कि माल वाहनों पर निर्धारित क्षमता से अधिक माल लादकर न चलें। आयुक्त द्वारा ब्लड बैंक कक्ष व उसमें संयंत्रों का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि रक्त दान महा दान है इसके पुनीत कार्य मं सभी लोग को सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति जो 65 वर्ष से कम आयु के है को रक्त दान करना चाहिए। कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने जीवन रक्षा के लिये मदिरापान आदि कर गाडी न चलायें। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि वैध लाइसेंस के बिना वाहन न चलायें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने याताया नियमों के बारे मं विस्तृत जानकारी दी।
रक्त दान शिविर का आयुक्त ने किया उद्घाटन-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5