समाचाररजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी मिर्जापुर में बिना वैक्सीनेशन के लौटाए...

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी मिर्जापुर में बिना वैक्सीनेशन के लौटाए जा रहे हैं लोग



वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्जापुर मुख्यालय से सटा हुआ मंडली चिकित्सालय में कोविड-19 एल 2 सेंटर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में आज कई लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा । ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग बिना वैक्सीन लगवाए वापस आना पड़ा मौके पर मौजूद वैक्सीनेशन प्रक्रिया को अंजाम देने वाले लोगों द्वारा बेरहमी से मरीजों को लौटा दिया कुछ मरीजों ने कई बार अनुनय विनय किया अपने साथ ले गए बीमारी के संपूर्ण दस्तावेज पत्रावली की पूरी फाइल दिखाने के बाद भी मौके पर कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा एक नहीं सुनी गई ।वापस लौटे लोगों ने कहा कि कस्टमर केयर के द्वारा जानकारी दी गई थी कि 60 साल के नीचे के लोग जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं अपने साथ बीमारी के दस्तावेज सेंटर तक ले जाएं जिसके माध्यम से उनको वैक्सीनेशन पूरा किया जा सकेगा परंतु मिर्जापुर के इस सेंटर पर कई मरीजों को वापस होना पड़ा इस संबंध में उच्च अधिकारियों को फोन लगाकर जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उच्च अधिकारियों का फोन नहीं उठा। कुछ मरीजों ने आरोप लगाया कि वैक्सीनेशन सेंटर पर सीनियर सिटीजंस के बैठने का भी उपयुक्त स्थान नहीं था दो-दो घंटा खड़े रहकर लोग अपनी बारी का इंतजार करते लोग देखे गए। तो वही इस संबंध में वैक्सीनेशन के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि गंभीर बीमारियों के मरीज होने की दशा में मरीजों को इलाज ले रहे डॉक्टर से लिखा हुआ एक पत्र हस्ताक्षर युक्त मरीजों को लाना आवश्यक है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं