समाचाररबी विपणन वर्ष 2024-25 हेतु जनपद में 06 संस्थाओं के माध्यम से...

रबी विपणन वर्ष 2024-25 हेतु जनपद में 06 संस्थाओं के माध्यम से कुल 96 गेहूँ क्रय केन्द्र स्वीकृत

मीरजापुर 02 फरवरी 2024- धनन्जय सिंह जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 हेतु जनपद में 06 संस्थाओं के माध्यम से कुल 96 गेहूँ क्रय केन्द्र स्वीकृत किये गये हैं। जिसमें खाद्य विभाग के 27, पी0सी0एफ0 के 22, पी0सी0यू0 के 23, यू0पी0एस0एस0 के 20, मण्डी समिति के 02 एवं भारतीय खाद्य निगम के 02 क्रय केन्द्र स्वीकृत किये गये है। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा है कि, किसान बंधु गेहूँ का पंजीयन किसी भी जन सेवा केन्द्र के अतिरिक्त वर्तमान में संचालित किसी भी धान क्रय केन्द्र पर जाकर निःशुल्क करा सकते है। जिलाधिकारी ने सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, मीरजापुर एवं अहरौरा को निर्देशित किया है कि मण्डी समिति सहित सभी विकास खण्डों एवं सार्वजनिक स्थलों पर गेहूँ विक्रय हेतु किसान पंजीकरण के प्रचार-प्रसार हेतु तत्काल बड़े होडिंग लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे किसान पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसान भाईयों को एस0एम0एस0 भेजकर आगामी गेहूँ खरीद हेतु पंजीरकण के लिये सूचित करें। जिलाधिकारी ने मण्डी सचिवों को निर्देश दिये है कि अपने क्षेत्र के किसानों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से क्रय प्रारम्भ होने की नीयत तिथि 15 मार्च, 2024 के साथ-साथ यह भी बताये कि सरकार की ओर से न्यूनतम गेहूँ समर्थन मूल्य रूपया 2,275 प्रति कुन्तल शासन द्वारा निर्धारित किया गया है सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता तथा सभी ए0डी0सी0ओ0 को निर्देशित किया गया है कि, वे सहकारिता विभाग की समिति पर संचालित क्रय केन्द्रों पर धान विक्रय करने वाले तथा समितियों के सदस्य किसानों का गेहूँ विक्रय हेतु पंजीकरण सुनिश्चित कराते हुये इसकी दैनिक प्रगति से अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/जिला खरीद अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल को अवगत करायें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं