आज दिनांक 01.06.2021 को समय करीब 21.30 बजे थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत रमईपट्टी के पास सुपर स्प्लेडर मोटरसाइकिल यूपी 63 क्यू 4767 सवार मूलचन्द्र पाल पुत्र जगन्नाथ पाल निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना को0शहर मीरजापुर, मूल निवासी ग्राम पहती लहौरा थाना पड़री मीरजापुर उम्र करीब 56 वर्ष को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मार दी गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक को0शहर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल मूलचन्द्र पाल को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय भिजवाया गया । जहां पर चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । मृतक सिचाई विभाग में चालक के पद पर नियुक्त था। घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के साथ किया गया तथा डॉग स्क्वाड एवं फिल्ड यूनिट , सर्विलांस एवं स्वाट टीम को आवश्यक निर्देश देकर अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
रमई पट्टी चौराहे के पास सिंचाई विभाग के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5