सोमवार से आनलाइन रजिस्ट्रेशन वालों को ही किया जाएगा टीकाकरण
प्रथम डोज के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही जाए निर्धारित बूथ पर टीकाकरण के लिए
सेकेंड डोज के लिए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं- डा0 नीलेश
मीरजापुर, 08 मई, 2021- कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए जनपद में किए जा रहे टीका के बारे में जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/प्रभारी अधिकारी वैक्सीनेशन डॉ नीलेश वास्तव ने बताया कि कोविड-19 का टीकाकरण का कार्य रविवार को नहीं चलेगा। अतः टीका लगवाने के इच्छुक व्यक्ति रविवार को किसी सेंटर पर टीका लगवाने के लिए ना जाएं। अगला सेशन सोमवार से प्रारंभ होगा परंतु प्रथम डोज टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा, प्रथम डोज टीका/वैक्सीन लगवाने के लिए बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी व्यक्ति बूथ पर ना आए, टीका लगवाने के लिए पहले से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा ले। वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने वालों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है वे अपने सेंटर पर जाकर द्वितीय डोज का टीकाकरण करा सकते हैं।