मड़िहान
रजौहा में शराब ठीकेदार पुत्र ने पूर्व ठीकेदार पर रायफल तानने का लगाया आरोप
हसरा गांव निवासी ठीकेदार के पुत्र ने आरोप लगाया कि शराब बेचने के आरोप में एफआईआर से पूर्व ठीकेदार बौखला गया है।शनिवार को शायं ठेके पर बर्तमान ठीकेदार का पुत्र हिसाब लेने पहुँचा था। उसी समय पूर्व ठीकेदार गाली देते हुए रायफल तान लिया।ठीकेदार पुत्र के बचाव में सेल्समैन सामने खड़ा हो गया।बबाल से दहशत का माहौल पैदा हो गया है।हला की मामला पुलिस तक पहुँच गया है।