राइफल साफ करते वक्त चली गोली मालिक की मौत,मिर्जापुर

25


आज दिनांक 05.08.2021 को समय करीब 11.00 बजे थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत विसुन्दरपुर निवासी जयप्रकाश चौबे पुत्र स्व0 विपिन बिहारी चौबे उम्र करीब-60 वर्ष, जो अपने घर पर अपनी राइफल की सफाई कर रहे थे कि अचानक फायर हो गया और गोली गले के पास लग गई। जिन्हे परिजनों द्वारा इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय ले जाया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा जयप्रकाश उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया । प्रभारी निरीक्षक को0शहर मय पुलिस बल मौके पर मौजूद है, शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है ।