लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरित किया गया नियुक्ती पत्र
मीरजापुर, 18 दिसंबर 2022। मिशन रोजगार अर्नतगत उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा राजकीय इंटर कालेजों में नव चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा चयनित प्रवक्ताओं, सहायक अध्यापकों को मुख्यमंत्री द्वारा लोकभवन आडिटोरियम लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इसी क्रम में जनपद मीरजापुर एनआईसी में जनप्रतिनिधियों द्वारा 14 नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक मझवां डां विनोद बिंद, सांसद प्रतिनिधि एवं छानबे विधायक प्रतिनिधि के द्वारा कंचन निषाद, मोहम्मद सरफराज कमर, सुधांशू पांडेय, सुरेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह, अंजली, गायत्री पाल, पुष्पराज मिश्र, शिवनारायण सिंह, संजय कुमार सिंह, दीपिका चैरसिया, कुमार आरती को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।