समाचारराजकीय विद्यालय एवं छात्रावास निर्माण कार्य का तकनीकी जाॅच द्वारा किया गया...

राजकीय विद्यालय एवं छात्रावास निर्माण कार्य का तकनीकी जाॅच द्वारा किया गया भौतिक परीक्षण

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 17 मार्च, 2021/जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार के नेतृत्व मे जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सिचाई अभियन्ता एवं सदस्यो द्वारा लालगंज तहसील के अन्तर्गत निर्माणाधीन नवीन राजकीय हाईस्कूल एवं कस्तूरबा गाॅधी बालिका छात्रावास दुबारकला का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। नवीन राजकीय हाईस्कूल लहंगपुर मे कार्यदायी संस्था यू0आर0एन0एस0एस0 मीरजापुर को गुणवत्ता मे सुधार हेतु एवं निर्धारित समयसीमा मे कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। दुबारकला मे निर्मित 100 सीटेड कस्तूरबा गाॅधी बालिका छात्रावास मे साफ-सफाई हेतु निर्देश दिया गया। मौके पर उपस्थित छात्रावास अधीक्षिका इन्दु से उपस्थित पंजिका मगाकर उसका अवलोकन किया व छात्राओ से मिलकर उनकी अध्ययन स्थिति एवं समस्याओ की जानकारी ली।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं