समाचारराजगढ़ जा रही बस गड्ढे में पलटी दो दर्जन यात्री घायल, मिर्जापुर

राजगढ़ जा रही बस गड्ढे में पलटी दो दर्जन यात्री घायल, मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*आज दिनांक 16.12.2020 को समय लगभग 19.50 बजे थाना चुनार के सक्तेशगढ़ चौकी अंतर्गत चुनार से राजगढ़ जा रही एक बस ग्राम कुबा खुर्द के सामने सड़क के किनारे खड्डे में चली गई जिसमें बस में बैठे 25 यात्री में से 20 यात्री घायल हो गये सूचना पर थाना प्रभारी चुनार. चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ मय पुलिस बल के मौके पर पहुच कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड़ चुनार लाया गया जहां 04 यात्रियों को ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर किया जा रहा है। सभी लोग अंतिम संस्कार के उपरांत चुनार से राजगढ़ जा रहे थे, यातायात व्यवस्था सामान्य है, बस चालक नशे में होने के कारण बस पर नियंत्रण नहीं रख सका प्रारंभिक जानकारी में यह तथ्य प्रकाश में आ रहा है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं