समाचारराजगढ़ टी. यू. अंतर्गत कुल 20 गांव का चयन किया गया -MIRZAPUR

राजगढ़ टी. यू. अंतर्गत कुल 20 गांव का चयन किया गया -MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर-राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत द्वितीय चक्र के प्रारंभ एसीएफ कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ विभाग के गठित टीम 3 सदस्यी टीम द्वारा घर-घर जाकर छह रोग जैसे गंभीर बीमारी से प्रभावित लोगों की खोज कर उन्हें सरकारी व्यवस्था के तहत घर बैठे निशुल्क जांच और इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के क्रम में जनपद मिर्जापुर के राजगढ़ टी. यू. अंतर्गत कुल 20 गांव का चयन किया गया है। उक्त गांव में छय रोग से प्रभावित लोगों की खोज करने हेतु 20 टीमों का अलग-अलग गठन भी किया गया है. जिनमें 3 डॉक्टर. वह 4 सुपरवाइजर भी योजना को सफल बनाने हेतु क्षेत्र में अपना सराहनीय सहयोग दे रहे हैं। उपरोक्त चल रहे एसीएफ कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु आज दिनांक 27 फरवरी 2018 को जिला मुख्यालय से आए डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा क्षेत्र में लगे सेक्टर m o t c डॉ राजेश सिंह के साथ ग्राम बन इमलिया. क़ुबाकला. शक्तेषगढ़ .कोदवारी. खमअवा जमती. हिनौता. विशुनपुर. धनसीरिया. आदि गांव के टीम मेंबरों के साथ भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के एसटीएस श्री अजीत कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि राजगढ़ क्षेत्र में द्वितीय चक्र के एसीएफ कार्यक्रम अंतर्गत 26 फरवरी 2018 तक कुल 160 संभावित रोगियों के बलगम की जांच कराई जा चुकी है. जिसमें अब तक 10 पाजटीव टी बी रोगी प्राप्त हो चुके हैं. जिनकी दवा भी प्रारंभ की जा चुकी है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं