राजगढ़ में इन्द्रानगर के पास मोटरसाइकिल और ट्रक की भयानक टक्कर दो की मौत एक घायल, मिर्जापुर

आज दिनांकः19.12.2023 को थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रानगर के पास मोटरसाइकिल सवार 1.रामदुलार पुत्र शिवमूरत उम्र करीब-50 वर्ष, 2.अनीता पत्नी रामवृक्ष उम्र करीब-35 वर्ष व 3.कौशल्या पत्नी शिवमूरत उम्र करीब-70 वर्ष निवासीगण ग्राम रामपुर सक्तेशगढ़ थाना चुनार जनपद मीरजापुर की ट्रक वाहन संख्याःयूपी65जीटी9629 की चपेट में आने से अनीता व कौशल्या उपरोक्त की मौके पर मृत्यु हो गयी । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना राजगढ़ पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल चालक-रामदुलार उपरोक्त को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ भिजवाया गया है जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचारोपरान्त मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर रेफर किया गया है । थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा मृतका अनीता व कौशल्या उपरोक्त दोनों के शव एवं ट्रक को पुलिस अभिरक्षा/कब्जे में लिया गया है, नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । शांति एवं कानून/यातायात व्यवस्था सामान्य है ।